लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लंगर हमारी गुरु परंपरा और संस्कारों का अभिन्न हिस्सा है, जो सेवा, समर्पण और समानता का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने यह बात लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) एवं गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहादत स्मृति को समर्पित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों की सराहना करते हुए कहा कि ये चित्र देश की नई पीढ़ी को वीरता, बलिदान और धर्म रक्षा के महान आदर्शों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया और इसे गुरु परंपरा की महान सेवा भावना का जीवंत उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं की यह परंपरा समाज को एकता, मानवता और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज का बलिदान और साहिबजादों की वीरता भारतीय इतिहास के स्वर्णिम अध्याय हैं, जिन्हें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है।


