लखनऊ। उत्तराखण्ड की लोक-परंपरा, लोक-संस्कृति और समृद्ध विरासत को एक सूत्र में पिरोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लखनऊ में 10 दिवसीय ऐतिहासिक उत्तराखण्ड महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से सहभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक पहचान और परंपराओं को देशव्यापी मंच पर एकजुट कर आगे बढ़ाया जाता है, तभी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना साकार होती है।
महोत्सव के दौरान ‘उत्तराखण्ड दर्पण 2025’ स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया, जिसमें राज्य की विरासत, पर्यटन, संस्कृति और सामाजिक पहलुओं का विस्तृत उल्लेख है।
मुख्यमंत्री योगी ने उत्तराखण्ड महापरिषद को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी और राज्य की सांस्कृतिक विविधता को राष्ट्रीय मंच पर पहुँचाने के प्रयासों की सराहना की।


