नोएडा, बिते दिनों 7 मई 2025 — थाना फेस-1 पुलिस और दो वांछित अपराधियों के बीच मंगलवार को सेक्टर-14 के पास मुठभेड़ हो गई। घटना के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-14 के नाले के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी दिल्ली की ओर से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर दोनों युवक मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान नीरज पुत्र दर्शन, निवासी बी-91, सेक्टर-20, नोएडा के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी सूरज पुत्र दर्शन, निवासी उसी पते से, को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
नीरज के कब्जे से एक अवैध .32 बोर तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। बदमाशों के पास से चोरी/लूट के दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल (रजि. नं. HR 51 CG 3149) बरामद की गई, जो थाना सरायख्वाजा, फरीदाबाद (हरियाणा) में दर्ज एक मामले से संबंधित है। घायल नीरज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, नीरज के खिलाफ करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हथियार अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, और गिरोहबंदी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। वहीं, सूरज पर भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अवैध शराब, चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। दोनों के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है, जो मोबाइल स्नैचिंग, बाइक चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि इस संबंध में अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।