उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत आज जनपद एटा को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। जिले में श्री सीमेंट प्लांट की स्थापना के साथ औद्योगिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब सरकार की नीति स्पष्ट हो, नीयत साफ हो और अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो, तो परिणाम एटा जैसे होते हैं।
उन्होंने जनपदवासियों को इस औद्योगिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह निवेश स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर खोलेगा।


