बिजनौर, उत्तर प्रदेश:
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल जी के बिजनौर स्थित आवास पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे। उन्होंने श्री धर्मपाल जी की दिवंगत पूज्य माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा:
“दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं धर्मपाल जी एवं उनके परिवार के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
मुख्यमंत्री के इस मानवीय भाव और संवेदना ने न सिर्फ परिवार को संबल दिया, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भी भावनात्मक एकता का संदेश दिया।


