अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, मजदूरों-किसानों के अधिकारों पर उठाए सवाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार पर मजदूरों और किसानों के अधिकारों की अनदेखी करने और विकास के नाम पर जनहित की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

अखिलेश यादव ने कहा, “यह सरकार मजदूरों के अधिकारों को छीन रही है, मजदूर भाइयों को कोई सुविधा नहीं दे रही है।” उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों की ज़मीनें छीनी जा रही हैं। “समाजवादी पार्टी की मांग है कि किसानों को उनकी ज़मीन का बाजार मूल्य मिलना चाहिए,” उन्होंने कहा।

इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के नाम पर भूमि अधिग्रहण पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हमेशा कहते थे कि जमीन सिकुड़ रही है। उन्होंने चेताया कि अगर इसी तरह से विकास की आड़ में ज़मीनें ली जाती रहीं, तो किसानों के साथ बड़ा धोखा होगा।

बुंदेलखंड क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा, “अगर हमारे बुंदेलखंड में मिसाइलें बन गई होतीं, तो हमें रशिया से मिसाइलें मंगाने की जरूरत नहीं पड़ती।” इससे उन्होंने क्षेत्रीय विकास की अनदेखी पर सरकार को घेरा।

फर्जी एनकाउंटर के मुद्दे पर भी उन्होंने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जो सरकार एनकाउंटर कर रही हो और उसका पूरा असली नाम न जानती हो, तो बताओ यह फेक एनकाउंटर है कि नहीं? जाति विशेष को बदनाम करने के लिए यह सब जानबूझ कर करवाया गया।”

अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित जेपीएनआईसी (जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर) को लेकर भी अपनी पार्टी का रुख साफ किया। उन्होंने कहा, “हम सब समाजवादी लोग मिलकर जेपीएनआईसी लेना चाहते हैं। जो कीमत औरों को लगाई गई हो, वही हम भी देंगे। जेपीएनआईसी से हमारा इमोशनल और आइडियोलॉजिकल अटैचमेंट है।”

समाजवादी पार्टी प्रमुख के इन बयानों को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र राजनीतिक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें वे समाज के विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *