गोरखपुर | भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आज गोरखपुर में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहभागिता की।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, “भारत का संविधान अनेकता में एकता का प्रतीक है। आज अगर 140 करोड़ देशवासी एक सूत्र में बंधे हैं, तो इसका सम्पूर्ण श्रेय बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को जाता है।”
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने ऐसा संविधान दिया जो भारत के हर नागरिक को न केवल सम्मान और समानता देता है, बल्कि सबको साथ लेकर चलने की प्रेरणा भी देता है।
मुख्यमंत्री योगी ने उपस्थित जनसमुदाय से आह्वान किया कि हम सभी को बाबा साहब के विचारों और सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम के अंत में बाबा साहब की पावन स्मृतियों को नमन करते हुए उन्होंने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण का संकल्प लिया।