लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध घुसपैठ को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब राज्य और देश से बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, तब विपक्ष उनके समर्थन में न आए। मुख्यमंत्री का यह बयान राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के सख़्त रुख को दर्शाता है।
सीएम योगी ने कहा कि अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि घुसपैठ देश की सुरक्षा, संसाधनों और सामाजिक ताने-बाने के लिए बड़ा खतरा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकार अवैध घुसपैठ के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएगी, तब राजनीतिक स्वार्थ के चलते इस कार्रवाई का विरोध नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता देश और प्रदेश की सुरक्षा है, न कि वोट बैंक की राजनीति।
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अवैध घुसपैठ और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीतिक बहस के केंद्र में रहेगा।


