गुणवत्तापूर्ण बीज से 30% तक बढ़ेगा कृषि उत्पादन: मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ। किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए लखनऊ में आधुनिक तकनीक पर आधारित सीड पार्क का निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यदि किसानों को समय पर अच्छी गुणवत्ता का बीज उपलब्ध हो और समयबद्ध खेती की जाए, तो कृषि उत्पादन में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि संभव है। यह सीड पार्क किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराने के साथ-साथ कृषि अनुसंधान और नवाचार का भी केंद्र बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक पद्धतियों और आधारभूत संरचना को मजबूत कर रही है। सीड पार्क से न केवल किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती मिलेगी।
सरकार का यह प्रयास आत्मनिर्भर कृषि और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


