गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी शिकायतें और मांगें जानीं। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को न्याय और सहायता समयबद्ध रूप से मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से परेशान न हो।


