बुद्ध की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं” — डॉ. शैलेन्द्र मिश्र

डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ बुद्ध जयंती समारोह

प्रतापगढ़। “महात्मा बुद्ध ने अहिंसा, करुणा और ज्ञान का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी मानव जीवन के लिए पूरी तरह प्रासंगिक है। उनके उपदेशों में आज की दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान निहित है।” — यह विचार हेमवती नंदन बहुगुणा डिग्री कॉलेज, लालगंज के प्राचार्य प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने व्यक्त किए।

वे मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में, डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (नई दिल्ली) के सहयोग से आयोजित भगवान बुद्ध जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन तारापुर गांव स्थित शंकर दीनदयाल बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया।

“अप्प दीपो भव” का आह्वान

डॉ. मिश्र ने भगवान बुद्ध के मूल मंत्र “अप्प दीपो भव:” का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें अपने भीतर के अज्ञान, क्रोध और लोभ को त्यागकर ज्ञान और करुणा के पथ पर चलना चाहिए।

समारोह की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के पराविधिक स्वयंसेवक निरंजन प्रकाश तिवारी ने की। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुद्ध पूर्णिमा आत्मबोध का पर्व है।

प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम में एक दिन पूर्व आयोजित निबंध लेखन, क्विज़, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड, मेडल, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पंकज परदेशिया सांस्कृतिक दल द्वारा प्रस्तुत उपदेशात्मक नृत्य-नाटिका ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य वक्ता एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने बुद्ध के जीवन को आत्मबोध व नि:स्वार्थ सेवा की प्रेरणा बताया।

मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री प्रो. एस. के. पांडेय ने भगवान बुद्ध के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। अंत में संस्था के अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

प्रमुख उपस्थिति

समारोह में प्रो. रिचा सुकुमार, डॉ. सीमा त्रिपाठी, डॉ. संतोष मिश्र, डॉ. गंगाधर मिश्र, राम शरण बर्मा, अनीता शुक्ला, डॉ. ज्योत्सना शुक्ला, उपासना शुक्ला, अखिलेश विश्वकर्मा, सुजीत शर्मा, अभिनव, सलीम, खुशी सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।
समारोह के अंत में सभी को स्वल्पाहार और अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *